Close

Recent Posts

CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

अच्छी खबर, तीन अन्य पाॅजिटिव मरीजों को ठीक होने उपरांत भेजा घर

अच्छी खबर, तीन अन्य पाॅजिटिव मरीजों को ठीक होने उपरांत भेजा घर
  • PublishedMay 28, 2020

गुरदासपुर। कोरोना पीडि़त 11 एक्टिव मरीजों में से वीरवार को तीन कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने पर घर भेज दिया गया। जिसके चलते अब जिले में आठ एक्टिव कोरोना पीड़ित मरीज रह गए हैं। सिविल सर्जन डा. किशन चंद ने बताया कि कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर धारीवाल से दो और बटाला से एक व्यक्ति को घर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि धारीवाल व बटाला में अधिकारियों ने घरों को लौट रहे मरीजों को सम्मानित किया। इस दौरान घर लौट रहे मरीजों ने कहा कि जिला प्रशासन ने उनके रहने व खाने के बहुत बढिय़ा प्रबंध किए थे।

उन्होंने बताया कि जिले में 136 कोरोना पीड़ितों में से तीन व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। 125 मरीज ठीक होकर घरो को लौट गए है। जिले में अब आठ एक्टिव कोरोना पीडि़त है। उनमें कोरोना वायरस के निर्धारित लक्षण नहीं है और वह तंदरुस्त है। इसी तरह अब दो पीडि़त धारीवाल व छह पीडि़त बटाला में रखे गए है। जिले में करीब 3009 संदिग्ध मरीजों में से 2670 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। जिसमें 136 कोरोना वायरस पीड़ित, 199 पेडिंग व चार सैंपल रिजेक्ट किए गए है।  इस मौके पर चेयरमैन मनी गिल, प्रधान दुग्गल, बलदेव सिंह एसडीओ, रजिंदर अरोड़ा एसएमओ धारीवाल व डा. कलेर आदि उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire